जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। ख़बरदार अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो बिना मास्क के न निकले अन्यथा जुर्माने के तौर पर आपकी जेब तो ढ़ीली होगी ही साथ में आप पर कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है जी हाँ पुलिस अब बेवज़ह घूमने वाले लोगों पर ,बिना मास्क वालों को, बाइक में डबल सवारी होने पर, फोरव्हीलर में 2 से अधिक होने की स्थिति में तथा भीड़ जमा करने जैसे हालातों पर अब सख्त कानून बनाये जा चुके हैं।जो आने वाले कई बरसों के लिए ब्रम्हा की लकीर बन गई है।ऐसे में धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इंसान अब मास्क औऱ लोगों से दूरियां जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लें वरना इसका खामियाजा भुगतने तैयार रहे क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों तक इसका उपयोग आवश्यक कर दिया गया है।वही यदि इन बातों पर लोगबाग नजरअंदाज करते हैं या फिर अमल में नही लाते हैं तो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने कमर कस ले।
सभी को समझाइस देकर छोड़ा गया: नायक
20 अप्रेल को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एसडीओपी नायक के निर्देश पर सभी को समझाइस देकर छोड़ा गया कि आगे मोटरसाइकिल में 1 अकेला चालक और कार में चालक के साथ पीछे सीट में 1 ही सवार करें ताकि शासन द्वारा बनाये गए नियम का पालन करें अगर किसीके द्वारा नियम का पालन नही किया जाएगा तो उनके उपर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि लॉक डाउन का पालन करें स्वयं सुरक्षित रहे दूसरों को भी सुरक्षित रखें।