Home समाचार डोंगरीपाली पहुंचे पुलिस कप्तान कुमार, टीआई की मुस्तेदी से दिखे संतोष

डोंगरीपाली पहुंचे पुलिस कप्तान कुमार, टीआई की मुस्तेदी से दिखे संतोष

56
0

डोंगरीपाली-जोहार छत्तीसगढ़।

लॉकडाउन के बीच रविवार को पुलिस कप्तान संतोष कुमार ओड़िसा सीमा से लगे डोंगरिपाली थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डोंगरीपाली पुलिस की मुस्तेदी देख कर पुलिस अधीक्षक संतुष्ट नजर आए। दरअसल, रायगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा के सुंदरगढ़ में कोरोना के मरीज मिले है। इसके बाद रायगढ़ जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। ओड़िसा से आने जाने वाले सभी मार्गो को सील करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। वहीं एसपी ने अपने मातहत अधिकारियों को सघन जांच के साथ ही ओड़िसा से आने वाले लोगों और जाने वाले लोगों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीमाओं को सील करने कहा है। इसी का निरीक्षण करने के लिए एसपी रविवार को डोंगरीपाली पहुंचे थे। पुलिस कप्तान ओड़िसा सीमा तक मौके पर पहुंच कर वस्तु स्तिथि से अवगत हुए। डोंगरीपाली पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए रोजाना गांव गांव घूम कर लोगों को जागरुक कर रही है और लोगों को समझाइस दे रही है। साथ साथ ही अवैध शराब बिक्री पर भी लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। थानेदार नए हैं, अभी क्षेत्र से भलीभांति वाकिफ भी नहीं है। बावजूद इसके कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कम समय में ही पूरे थाना क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here