चिरमिरी। अभी जहां देश में कोरोनरी वायरस जैसे संक्रमण की बीमारी से पूरे देश में जहां एक तरफ लॉक डाउन और धारा 144 लागू है ऐसे में कोरिया जिला के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत ठग गांव के बहालपुर से अट्ठारह अप्रैल देर शाम को चार लोगों के द्वारा जंगल से 34 नग बांस ले जाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा हालांकि वन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल से इस प्रकार के बांसो की कटाई की जानकारी पहले भी आती थी किंतु वन विभाग के कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ इनको पकड़ने के लिए कार्यवाही करने के फिराक में थे इसी क्रम में वनों से अवैध तरीके से बांस काटकर ले जाते हुए ग्रामीणों को पकड़ कर मुचलका जमानत देने की बात कही साथ ही वन विभाग के दंड संहिता के आधार पर कार्यवाही की बात बता रहे हैं बहालपुर वन क्षेत्र से जहां एक तरफ अवैध तरीके से रेत उत्खनन होता है वहीं दूसरी तरफ वन क्षेत्रों से बांस और अवैध लकड़ियों की कटाई आए दिन चर्चा में बनी रहती है वन विभाग अमला इस बार अवैध तरीके से बांस की कटाई करने वालों पर कारवाही की बात कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत ठग गांव के बहालपुर क्षेत्र में चल रहे वन विभाग क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाने में वन विभाग अमला कितना कारगर साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा किंतु इन क्षेत्रों में चल रहे चाहे अवैध रेत उत्खनन हो चाहे अवैध बांस की कटाई हो या अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई हो कहीं ना कहीं वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संदेह के घेरे में आते हैं संदेह के घेरे में कहना गलत नहीं होगा क्योंकि इन क्षेत्रों में बांस का अधिक होना और इन बांसों का कारोबार की तरह चलाया जा रहा है वन विभाग अमला सुस्त दिखाई दे रहा है ज्यादातर पकड़े गए ग्रामीणों को बिना मीडिया और ऊपर के अधिकारियों के सूचना के आपस में ही ले देकर सुलझा लिया जाता ह