जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। देश में लगे लॉकडाउन को आज एक माह होने को है लेकिन कोविड 19 के मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव बरकरार है साथ ही सोशल डिस्टेंस यानी इंसान का इंसान से एक निश्चित दूरी ही एक ऐसा मूलमंत्र है जिससे इस खतरनाक संक्रमण को रोका जा सकता है ऐसे में धरमजयगढ़ में चालू निर्धारित समय के दरम्यान साग भाझी की दुकानों को आज सुबह से ही नगर की प्रशासन व्यवस्थित करने में लगी थी जिसके पश्चात स्थानीय सब्जी दुकान जो गांधी चौक के पास लगती थीं उन्हें दशहरा मैदान में एक निश्चित दूरी बनाकर व्यवस्थित किया गया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। बता दें कि तालाबंदी के दौरान धरमजयगढ़ के गांधी चौक में सुबह निर्धारित समय मे साग सब्जी की दुकानें लगती थी किन्तु ग्राहकों के सोशल डिस्टेंस को लेकर स्थानीय प्रशासन सन्तुष्ट नही थे। ऐसे में धरमजयगढ़ दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन ने क्लब ग्राउंड दशहरा मैदान में इन्हें व्यवस्थित करने का सुझाव दिया जिसे स्थानीय प्रशासन ने अमल में लाया और इन तमाम सब्जी विक्रेताओं को दशहरा मैदान में दुकानदारी करने का फरमान जारी किया जिसके बाद नगर में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है हालांकि सोशल डिस्टेंस को लेकर शुरू से ही धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक गम्भीर रहे और अपनी बुद्धिमत्ता से नगर में इस भयानक वायरस की आमद न हो इसके लिए हरसंभव प्रयासरत देखे गए।