Home समाचार शराब की तस्करी करता युवक चढ़ा चिरमिरी पुलिस के हत्थे

शराब की तस्करी करता युवक चढ़ा चिरमिरी पुलिस के हत्थे

42
0

कोरिया :- चिरमिरी अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आई०जी०सरगुजा के सख्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 18/04/ 2020 को पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ०पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी चिरमिरी को निर्देश किया गया नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिरमिरी पुलिस पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति संदीप चौहान एक बैग में जरकिंग महुआ केराढोल तरफ से रेलवे स्टेशन चिरमिरी मोहल्ले में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने आ रहा है सूचना प्राप्त होते ही चिरमिरी थाना स्टाफ आर० भानुप्रताप, कमलेश, लालमन, विश्वनाथ ,दिनेश उईके मौके पर पहुंचकर गवाहों के समक्ष छिपकर आरोपी का इंतजार करते रहे कुछ ही देर में एक व्यक्ति बैग लिए केराढोल के तरफ से लुक छिप कर स्टेशन की तरफ आता दिखा मुखबिर के बताएं हुलिए से व्यक्ति मैच कर रहा था गवाहों के समक्ष वयक्ति को पकड़ा गया और उसकी तलाशी के दौरान बैग के अंदर 2 जरकिंग जिसमें 10 लीटर महुआ शराब तथा छोटे बोतलों में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर जिसकी कीमत 4500 रु
बताई जा रही है कार्यवाही में महुआ शराब को जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध क्र०150/2020धारा34(2)व 59(क) अबकारी अधिनियम का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया इस कार्यवाही में निरीक्षक एल०पी०पटेल एवं दिनेश उईके का प्रमुख भूमिका रहा।
लाकडाउन एवं क्रोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से कर्फ्यु नगर में धारा 144 लागू है लाकडाउन होने के बावजूद भी अवैध शराब की तस्करी पर सख्त कार्रवाही किये जाने से आम जनता में प्रसन्नता देखी जा रही है तथा बिना माक्स पहने वाहन चलाते पाए जाने पर 20 प्रकरण एम० व्ही० एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है आवारा घूमने वालों पर अंकुश लगाना से आम जनता में हर्ष का माहौल है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here