Home छत्तीसगढ़ राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पँहुचे रायगढ़ … अवैध शराब बिक्रेता...

राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पँहुचे रायगढ़ … अवैध शराब बिक्रेता चाहे कोई भी हो पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी …

34
0

सचिन सिन्हा, जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़। बीती रात प्रदेश में कोरोना लाकडाऊन के बीच आज रायगढ जिला मुख्यालय में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का एकाएक आगमन हुआ। शहर आगमन की सूचना इतनी गोपनीय रखी गई कि पत्रकारों के सामने असहज सी स्थिति बन गई। हालाकि प्रशासन द्वारा उनके रुकने की व्यवस्था शहर के  ढिमरापुर रोड स्थित होटल अंश में की गई। जहां शहर के पत्रकारों से मंत्री रूबरू हुए और उनके तीखे सवालों का सहज और चुटीले अंदाज में जवाब दिया। मंत्री लकमा ने पत्रकारों से हुई चर्चा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखा, साथ ही कोरोना संकट को लेकर राज्य सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किये गए प्रयासों की मुक्त कंठ प्रशंशा की उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और उसकी मशनरी (प्रशासन और चिकित्सा विभाग) देश के बाकी राज्यों की अपेक्षा बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।। परिणाम आपके सामने है आप ज्यादा अच्छा जानते है कि पूरे देश मे छग राज्य विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण मामले में सबसे अच्छे पोजिशन में है।। यहां हालात बड़ी तेजी से सामान्य हो रहे है।। हमारी सरकार ने केंद्र सरकार के निर्णय लेने से पहले ही 19 मार्च 2020 को लाक डाऊन की घोषणा कर दिया था।  जबकि भारत सरकार ने 22 मार्च को निर्णय लिया।लाक डाउन में रियायत की बात को लेकर उन्होंने कहा कि हालात अगर ऐसे ही नियंत्रित रहा तो कुछ शर्तों के साथ 21 अप्रैल को रियायत दी जा सकती है।  

प्रदेश में  कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार के शराब विक्रय के निर्णय को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से राज्य के साथ भेदभाव का व्यवहार कर रही है।। उसे देखते हुए न चाह कर भी राजस्व जुटाने के लिए शराब विक्रय का निर्णय लेना पड़ रहा है।। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि आपको जानाकरी होगी कि केंद्र सरकार किस तरह राज्य के हिस्से में आने वाले बजट (सहायता राशि) में बड़ी कटौती कर रही है। 
इसके बाद पत्रकारों के सवाल लाक डॉउन के समयावधि में राज्य में काँग्रेस नेताओं द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है?  इस  पर उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त मिलेगा राज्य सरकार उसके विरुद्ध गम्भीर कारवाही  करेगी। आपके समक्ष मुंगेली की घटना प्रमाण है। जहां दोषी यूवा कांग्रेस नेता और तीन पुलिस  वालों को तुरन्त  निलंबित कर दिया  गया  है।  आगे भी इस तरह की कारवाही चलती रहेगी।
वही शनिवार की देर शाम रायगढ़ पँहुचे मंत्री लखमा बताया कि उनकी यह यात्रा ऑफिसियल न होकर व्यक्तिगत है। वो कोसमनारा में बाबा सत्यनारायण के दर्शन के लिए  रायगढ़ आए है। जिले में  निष्क्रिय प्रशासन और कांग्रेस नेता की आड़ में मिली भगत कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के सवाल पर मंत्री ने साफ शब्दों में कहा काँग्रेस पार्टी का सिद्धांत है वह अपराधी को संरक्षण नही देती लाक डाऊन का फायदा उठाकर गलत काम करने वाले छोड़े नही जाएंगे। इसी क्रम में जब मंत्री से शहर में हिमाचल प्रदेश की शराब के अवैध ब्रिकी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में कोई भी शराब बेचते पकड़ा गया तो उसे तत्काल जेल होगी, फिर वो भले ही कांग्रेसी नेता क्यों न हो। आबकारी विभाग की सरपरस्ती में सील दुकानों से शराब निकालने के सवाल पर मंत्री बोले की यह गंभीर मामला है, जिसे आप मीडिया कर्मियों ने संज्ञान में लाया है, वो कलेक्टर रायगढ और पुलिस अधीक्षक को इस विषय मे कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दें कर ही वापस रायपुर जाएंगे। एसपी कलेक्टर को निर्देशित करेंगे कि लाक डाऊन के नियमों का सख्ती से पालन हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here