जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
जैसे जैसे 21 अप्रैल नजदीक आ रहा है धरमजयगढ़ क्षेत्र के लोगों की आवाजाही में लगातार इजाफा होता जा रहा है ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का ख़तरा अब भी बरकरार बना हुआ है हालांकि covid 19 को लेकर महज दो दिनों बाद रायगढ़ जिले की स्थिति सामान्य हो जाय किन्तु नियमो के बंधनों में जकड़ा आम इंसान अब भी कई पाबन्दियों के बावजूद बेवजह धरमजयगढ़ नगर में चहलकदमी करने से बाज नही आ रहे हैं इसी को लेकर नगर में आज सुबह से ही स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा धरमजयगढ़ के रायगढ़ रोड़ के बेरियर में दुपहिया वाहनों से आवागमन करने वाले वाहन चालकों के वाहन के दस्तावेजों की जांचकर चालान काटा गया साथ ही मास्क की अनिवार्यता को समझाते हुए मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की समझाइश दी वही लोगो को चीनी बीमारी के मद्देनजर ऐतिहात बरतने और बेवजह सड़क पर घूमते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कही है इस पूरे कार्यवाही के दौरान एसआई उपाध्याय के साथ धरमजयगढ़ पुलिस स्टाफ मौजूद रहे