Home समाचार सोहनपुर में गरीबों के पेट में डांका, स्व सहायता समूह ने हजम...

सोहनपुर में गरीबों के पेट में डांका, स्व सहायता समूह ने हजम किया गरीबों का राशन …सरकार के तमाम दावे हुए खोखले साबित, उच्चाधिकारियों को नहीं है आम जनता से कोई सरोकार …जांच अधिकारी आए और चले गए कुछ बोला नहीं …अब असहाय गरीब ग्रामीणों के सामने भूख मरने की नौबत…

65
0

जोहार छत्तीसगढ़सवांददाता संजय सारथीधरमजयगढ़। जहां एक ओर कोरोना पूरे देश लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है और पूरे देश में लॉक डाउन कर लोगों की जिंदगी बचाने की कवायद की जा रही है ऐसे में घर में बंद लोगों के सामने दो जून के भोजन का संकट भी गहरा गया है वहीं स्व सहायता समूह और प्रशासनिक अधिकारी इन गरीबों के मुह से निवाला छिनने में गुरेज नहीं कर रहे है ऐसा ही मामला धरमजयगढ़ ब्लाक के सोहनपुर में सामने आया है। गौरतलब है कि कोरोना से पूरा विश्व थर्राया हुआ है और इससे भारत भी अछूता नहीं है जिसके चलते रोजाना इससे संक्रमित और इससे ग्रसित लोगों की मौत आंकड़ा भी बढ़ रहा है इस गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद और राज्य सरकार लोगों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है प्रवासी मजदूर एवं अन्य को राहत शिविर में रखकर उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे उनकी जिंदगी कोरोना से बचाई जा सके ऐसे में भुपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था कर लोगों को मदद पहुंचा रहे है वहीं जो लोग घर पर है उन्हें दो माह का राशन मुफ्त देने का एलान कर लोगों तक राशन पहुंचने का कार्य कर रहे है लेकिन ग्राम सोहनपुर की स्व सहायता समूह इन गरीबों के हक पर डांका डालते हुए कुछ लोगों को राशन देने के बाद पूरे गांव का राशन पर हाथ साफ कर दिया है जिसके चलते अब पूरा गांव भुखमरी की मार के करीब पहुंच गया है।

इन्हें इंसान कहते हुए भी शर्म आती है?

जहां एक ओर पूरे देश के लोग और शासन मजबूर असहाय लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचाने में लगे हुए है वहीं धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्रामपंचायत सोहनपुर के स्व सहायता समूह जिन्होंने सोहनपुर के लोगों तक राशन पहुंचने की जवाबदारी ली थी उसी ने राशन पर हाथ साफ कर दिया है सरपंच-उपसरपंच व ग्रामीणों ने मिलकर राशन दुकान संचालक की पूरी कहानी मीडिया के सामने बया कर दिया और मीडिया ने राशन दुकान संचालक से मामले की जानकारी ली तो दुकान संचालक द्वारा बताया गया कि हितग्राहियों के लिए 617 बोरी चावल आना था लेकिन खाद्य निरीक्षक के द्वारा अप्रैल व मई माह के लिए 302 बोरी चावल भेजा गया है परंतु जब खाद्य निरीक्षक और जनपद सीईओ से इन मामले कि जानकारी लेनी चाही तो इस मामले में उन्होंने कुछ बोलने से साफ इंकार कर दिया। मामले की जानकारी के लिए एसडीएम ऑफिस पहुँचे तो एस डी एम साहब दौरे पर निकले थे उनसे लगातार दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया और लगभग 1 घंटा उनके दफ्तर व घर के बाहर उनका इंतजार किया गया परंतु भी उनसे मुलाकात नही हो पाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए दूरभाष पर रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार को भी संपर्क कर मामले की जानकारी दी गयी रायगढ़ कलेक्टर द्वारा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात की कही गयी है और मामले की तह से रायगढ़ अपर कलेक्टर आर.ए. कुरुवंशी को भी दूरभाष जानकारी देकर अवगत कराया गया है। लेकिन दोषियों पर कबतक कार्यवाही की जाएगी और लोगों को अब राशन कैसे मिलेगा ये तक बताने को तैयार नहीं है ऐसे में लोगों का कहना है कि लेनदेन कर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है इसी कारण कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है।

मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजेंगे।

ग्रामपंचायत सोहनपुर के समस्त ग्रामीणों का कहना है कि मामले में लिप्त दोषियों पर यदि सख्त कार्यवाही नही की गई तो मुख्यमंत्री जी व खाद्य मंत्री जी को लिखित में शिकायत की जाएगी।

इस मामले को हमने छत्तीसगढ़ खाद्य मुख्य सचिव डॉ कमल प्रीत सिंह को भी घटना से अवगत कराते हुए फ़ोन और वाटसाफ के माध्यम से उन्होंने दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here