Home समाचार नकली पुलिस वाला बन कर तीन हजार की लूट...

नकली पुलिस वाला बन कर तीन हजार की लूट करने वाले आदतन बदमाश को चंद घंटे में ही कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

65
0

कोरबा। कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी जय सिंह टंडन निवासी दुरपा रोड कोरबा द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की वह जरूरी सामान लेने कोरबा जा रहा था इसी बीच पुरानी बस्ती कोरबा के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना नंबर की मोटरसाइकिल में आया और अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए मास्क नहीं लगाने और लॉक डाउन का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए उससे तीन हजार रुपए और उसका आधार कार्ड लूट कर भाग गया रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रार्थी द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर आरोपी की पता शाजी कर कुछ ही घंटों में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया आरोपी द्वारा नाम पूछने पर उसने अपना नाम धीरज मिश्रा पिता देवेन्द्र मिश्रा निवासी नवधा चौक अमरैया पारा चौकी मानिकपुर बताया आरोपी के पास से पुलिस ने ₹3000 और लूटे गए आधार कार्ड को भी जप्त करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है पुलिस ने बताया आरोपी धीरज मिश्रा अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here