Home समाचार होम आइसोलेट करने पर युवक ने शराब के नशे में की स्वास्थ्य...

होम आइसोलेट करने पर युवक ने शराब के नशे में की स्वास्थ्य कर्मियों से बदतमीजी … कान पकड़ उठक बैठक कर मांगनी पड़ी माफी …

64
0

धरमजयगढ़़-जोहार  छत्तीसगढ़।  कोविड़19 कोरोना वायरस  पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुका है। छत्तीसगढ़ में भी पांव पसार रहा है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से कोरबा जिले का सीमा लगा हुआ है और कोरबा को छत्तीसगढ़ के रेड जोन में रखा गया है। परिस्थिति वश कोरबा जिले से आने जाने वालों को होम आइशोलेशन में रखा जा रहा है। ऐसी ही आइशोलेशन में रखे एक युवक ने शाहपुर क्षेत्र के पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शराब के नशे में भला बुरा कहते हुए  बदतमीजी की। इस बात की शिकायत अपने उच्चाधिकारियों से करते हुए पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने  घटना के विषय में विस्तृत से जानकारी दी। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने विषय की गंभीरता को देखते हुए आज शाहपुर निवासी युवक के घर पुलिस बल के साथ पहुंच कर उसे कान पकड़कर जमकर उठक बैठक लगवाया और माफी मंगवाया।  धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई गांव से कोरबा क्षेत्र के गांव में  रिश्तेदारी है। और लाभ डाउन से पहले शादी-विवाह का सीजन चालू हो गया था। ऐसे में शादी वगैरह में भाग लेने के लिए शाहपुर के कई परिवार के लोग कोरबा क्षेत्र के गांव में गए थे। जिसकी जानकारी मिलते जाने पर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है। इसी तरह बंग समुदाय का भी कोरबा से गहरा संबंध है। क्या है वह व्यापारिक दृष्टि से हो या फिर रिश्तेदारी से ऐसे में बंग भाइयों का भी कोरबा क्षेत्र के गांव में आना-जाना लगा ही है। होम आइसोलेशन का पालन कड़ाई से हो सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। वही गांव गांव खुलेआम बन रहे कच्ची महुआ शराब पर भी सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here