Home समाचार ग्राउंड रिपोर्ट … मुरकीनार CRPF जवानों की एनकाउंटर में नक्सली नहीं 1...

ग्राउंड रिपोर्ट … मुरकीनार CRPF जवानों की एनकाउंटर में नक्सली नहीं 1 ग्रामीण की मौत, एक घायल-इस घटना में मौजूद ग्रामीणों ने कहा घटना स्थल के पास नहीं था कोई माओवादी

52
0

जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम।


बीजापुर। जिला मुख्यालय के आवापल्ली रोड किनारे बसी मुरकीनार कैंप से कुछ दूर बसी पुसगुडी थाना मोदकपाल का घटना है जहां सुबह के 4:00 बजे पुसगुडी के चार ग्रामीण हाथ में  टॉर्च गुलेल लेकर सुबह गाय भगाने महुआ पेडों की ओर घर से 100 मीटर की दूरी पर गये हुए थे, गाय भगाकर वापिस आने के दौरान चिड़िया मारे, अचानक उसी स्थान पर पहुंच सीआरपीएफ के जवानों ने गोलीबारी की जिसमें दुब्बा कन्हैया/पिता मुत्तैया दुब्बा उम्र 40 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक ग्रामीण यालम दर्मैया/पिता लक्ष्मैया यालम के दाहिने पैर में गोली लगा जिससे व घायल हो गया।वहीं 2 साथी किष्टैया आंगनपल्ली/पिता रामैया आंगनपल्ली,सुब्बैया यालम/पिता लक्ष्मैया यालम से एनकाउंटर में मारे गए ग्रामीण वह घायल व्यक्ति को गाड़ी में इन के सहयोग से भिजवाया और मौके से किष्टैया आंगनपल्ली/पिता रामैया आंगनपल्ली को छोड़,सुब्बैया यालम पिता लक्ष्मैया यालम को अपने साथ लेकर गए कैंप,उसके बाद उसे छोड़ दिए वहीं 2 छोडे गये ग्रामीणों के साथ ग्राम वासियों का आरोप है कि जिस वक्त यह एनकाउंटर की घटना हुआ उस वक्त उनके साथ या आसपास नक्सली नहीं थे। जानबूझकर CRPF द्वारा गोली चलाया गया, जिसमें एक की मौत एक घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय में लाया गया,वही घायल ग्रामीण की इलाज जारी है।इस पूरे मामले की तहकीकात करने हमने ग्राउंड जीरो पर गए तो वहां का नजारा ही कुछ और था।खून के धब्बों को पुलिस द्वारा मिटाने की कोशिश की गई,गड्डे के मिट्टी से ढका गया। जिससे वह मौजूद कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम और बीजेपी नेत्री जिला.प.सदस्य जानकी कोरसा का आरोप आदिवासीयों की परंपरा महुआ बिनना यह कार्रवाई निंदनीय दोषी सीआरपीएफ जवानों पर कार्रवाई हो एवं इस गरीबी परिवार को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की। ग्राम वासियों द्वारा मोदकपाल थाना प्रभारी को दोषी जवानों पर एफआईआर करने की मांग लेकर लिखित मे आवेदन दिया गया।वहीं एसपी कमलोचन कश्यप का कहना है कि इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर फोर्स उस इलाके में निकली थी. तड़के सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. जिसमें सर्चिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा गया है. जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है.Attachments area

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here