धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना से लड़ाई को मजबूत करने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है।शासन के ऊपर कोरोना संक्रमितों का जाँच कर ईलाज करवाने चुनौती है।वहीं लॉक डाउन से हो रही परेशानी से निपटना बड़ी चुनौती है।संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने अच्छी पहल करते हुए प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारियों को दो माह का राशन एक साथ निःशुल्क देने का फरमान जारी किया था।लेकिन विकासखण्ड धरमजयगढ़ के कई पंचायतों में राशन वितरण में अनेकों खामियां देखी जा रही है।कई जगह चावल का पैसा लेने की बात तो कई जगह निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने की बात कही जा रही है।कुछ पंचायतों में चना मिलने की खबर है तो ज्यादातर जगहों में चना का वितरण ही नहीं किया गया है।शासन जरूरतमन्दों के सहयोग की बात कर रही है लेकिन उनको मिलने वाले सामग्री में कटौती क्यों कर रही है।वहीं बायसी पंचायत में अभी तक राशन वितरण नही हो पाया है जिससे गरीब परिवारों को दिक्कत हो रही है।पूर्व में खाद्य विभाग के अधिकारी को फोन पर समस्या को अवगत कराया गया था।जोहर छत्तीसगढ़ ने अपने पोर्टल के माध्यम से राशन की समस्या को लेकर खबर चलाई थी।जिस पर कार्यवाही तो हुई लेकिन अन्य पंचायतों में हो रही लापरवाही को नही देखा गया।