|
कोरबा। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां कटघोरा व छुरी को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं एक वालिंटियर के कोरोना पॉजीटिव होने से उन लोगों में भी भय व्याप्त है जिन्होंने उनसे सामान लिया है। वहीं अब पाली तानाखार क्षेत्र से विधायक व जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा ने खुद को एक संक्रमित कार्यकर्ता के संपर्क में आने के बाद होम क्वारेंटाइन कर लिया है।
दो और कोरोना पॉजीटिव मिलने का नया मामला आया सामने, कटघोरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 पहुंची
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित कार्यकर्ता की पहली जांच रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी, उस समय उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। इसके बाद प्रशासन ने संदिग्धता को देखते हुए सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया, तब कार्यकर्ता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट 12 अप्रैल को आई। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। वहीं अब पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।