Home समाचार एम्बुलेंस को एक किलोमीटर दूर रखकर स्वास्थ्य टीम ने लिया काट का...

एम्बुलेंस को एक किलोमीटर दूर रखकर स्वास्थ्य टीम ने लिया काट का सहारा फिर पहुंचाया हॉस्पिटल।

66
0

जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम।बीजापुर। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के टिंडडोढी गांव का मामला सामने आ रहा है! जहां के 65 वर्षीय सुखो पोयाम कि शरीर में सूजन एवं बुखार होने के कारण 108 को कॉल किया गया बताया जा रहा है मरीज का तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की जानकारी दिया था तो अस्पताल से तुरंत गांव की ओर रवाना हुई एंबुलेंस पर गांव तक नहीं पहुंच पायी कारण उस गांव को पहुंचने के लिए 9 किलोमीटर तय करना था पर पगडंडी कच्ची सड़क के माध्यम से 8कि.लो. दूर तय करने बाद आगे का रास्ता बंद पड़ी थी।जिसके लिए एम्बुलेंस को 1 किलोमीटर दूर मे ही रोकना पड़ा एम्बुलेंस ई.एम.ई हैमराज सिंह, टी.एल.आलिया,पायलट रमेश कुमार और सिवा तोगर ई.एम.टी. ने बताया कि वे मरीज को लेने पैदल ही निकल पड़े और मरीज के परिजनों के साथ उनके सहयोग से सूझबूझ दिखाते हुए काट के माध्यम से एंबुलेंस तक कुद पायलटों ने लाया ऐसी कई अंदरूनी क्षेत्रों तक स्वस्थ टीम को पहुंचने के लिए कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसका मुख्य कारण इन गांवों मे होता हैं सड़क का निर्माण ना होना दिखता है प्रशासन को भी जब-जब इन क्षेत्रों में किसी मरीज की तबीयत खराब होती है 108 की सुविधा गांव तक जाने में सक्षम नहीं होता और कई बार मीडिया के माध्यम से भी शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचती है यह बात पर इस दिशा में किसी भी तरह ध्यान ना देना या दर्शाता है कि लोगों के प्रति प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं होता जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है इन दिनों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here