Home समाचार शराबी महिला ने कुएं में लगाई छलांग … जाने क्या है पूरा...

शराबी महिला ने कुएं में लगाई छलांग … जाने क्या है पूरा मामला …

66
0

जोहारछत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।   धरमजयगढ़ के पतरापारा में आज शराब के नशे में धुत्त एक महिला ने लगभग दो घंटे तक ऐसा ड्रॉमा मचाया की मोहल्ले में भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं काफी मान मनोउल्ल के बाद किसी तरह धरमजयगढ़ पुलिस ने मामला सुलझाया नगर के वार्ड क्रमांक 8 में उसी मोहल्ले की एक शराबी महिला आज सुबह से ही शराब पीकर घर मे हंगामा मचा रही थी ऐसे मे महिला के पति ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उस महिला के पति ने शराबी महिला के  ऊपर पानी डाल दिया ताकि इसका नशा उतरे लेकिन सिर पर पानी डालने के बाद महिला का पारा चढ गया और लडाई करते हुए पतरापारा के चौक में स्थित एक सूखे कुँए में कूद गई और अपने पति को गालीगलौज करते हुए जमकर हंगामा मचाने लगी ऐसे में उसका पति उस कुएं में उतरकर उसे मनाने लगा लेकिन महिला ने जब अपने पति को सामने देखा तो महिला का नशा और चढ़ गया फिर वार्ड के पार्षद ने इसकी सूचना नगर की 112 को दी लेकिन 112 की टीम भी इसे मनाने में असफल रही और अंत मे एसआई सिदार मौके पर पहुंचे और वार्ड के लोगों के साथ उस शराबी महिला को मनाने में जुट गए काफी देर बाद महिला मानी और उसे निकालने उसके पति और एक सफाईकर्मी को कुँए में उतारा लेकिन पति को देख महिला और आगबबूला हो गई तो उसके पति को वहां से भगा दिया गया फिर झव्वा लाकर सफाईकर्मी की मदद से बाहर निकाला गया वहीँ 2 से 3 घण्टे तक चले इस पूरे ड्रामा का दी एंड करने स्थानीय पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी*क्या था पूरा मामला*वर्तमान में लॉकडाउन की वजह से लोगों का घरों से निकलना बंद है ऐसे में धरमजयगढ़ पतरापारा के चौक में रहने वाले वीरू सिंह रोजी मजदूरी का काम करता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से पति पत्नी दोनों घर पर ही है ऐसे में उसकी पत्नी ने बताया कि मेरा पति शक्की मिजाज का है कही आने जाने पर शक करता है बस इसी बात को लेकर महिला ने पहले तो छककर शराब पिया और फिर अपने पति से लड़ाई शुरू कर हंगामा मचाने लगी लेकिन उसके शोरशराबे से जब आसपास का  कोई नही आया तो घर के पास ही मौजूद सूखे कुँए में कूद गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए फिर मामले की जानकारी धरमजयगढ़ थाने में दी तब कही जाकर मामला शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here