धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। पूरा विश्व को कोरोना रूपी राक्षस ने अपने चपेट में ले लिया है।भारत में इससे निपटने 21 दिन का लॉक डाउन किया गया था।लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है।कोरोना को मात देने के लिए हम सबको लॉक डाउन का पालन करने के साथ साथ मास्क का उपयोग करना है।वहीं सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।धरमजयगढ़ सीमा से लगे कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण यहाँ भी बहुत सावधानी बरती जा रही है।जिस पर आज नगर पंचायत धरमजयगढ़ वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद टीकाराम पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धरमजयगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सेनेटाइजर का छिड़काव किया।वहीं वार्ड दो के प्रत्येक परिवार को मास्क,ग्लब्स,साबुन एवँ सेनेटाइजर का वितरण किया।पत्रकारों से चर्चा करते हुए टीकाराम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क,सेनेटाइजर आदि का वितरण किया जा रहा है।एवँ सभी से लॉक डाउन का पालन करने अपील कर रहे हैं।
ReplyForward |