Home समाचार एसडीओपी नायक ने क्षेत्रवासियों से की अपील लॉक डाउन का करें पालन

एसडीओपी नायक ने क्षेत्रवासियों से की अपील लॉक डाउन का करें पालन

21
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने कस्बे में घूम घूमकर पूरे धरमजयगढ़ में 3 मई तक के लिए लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक ने स्थानीय रहवासियों से अपनी दुकानें व अन्य  आवश्यक प्रतिष्ठान निर्धारित समय में बंद करने की भी अपील की है उन्होंने कहा कि आप लोग घरों में रहें और अपने आपको सुरक्षित रखें।तथा कोरोना वायरस से खुद को बचाने व शासन प्रशासन से देश हित में उठाए गए कदम का सम्मान करने का अनुरोध किया है।लॉकडाउन के दौरान लॉक डाउन को तोड़ने या फालतू घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान एसडीओपी नायक ने स्थानीय पुलिस का मनोबल बढ़ाते हुए आज शाम फ्लैग मार्च के जरिये  नगर के लोगों को सन्देश दिया कि पीएम मोदी द्वारा हालतों के मद्देनजर लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए पुनः बढ़ा दी गई है ऐसे में लोगों को शेष बचे तालाबंदी के दौरान नियमों का पालन करने कि अपील की है साथ ही कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन को लेकर लापरवाही बरती गई तो हमे कठोरता से पेश आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक ने नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग अलग टीम गठित की है जो क्षेत्र की हर गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही जरूरतमंद लोगों के हितों को ध्यान में रखेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here