धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। गृह मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों का पदोन्नति करने के बाद थाना प्रभारी अग्रवाल का तबादला हो गया ।रिक्त हुए थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के पद पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मनोरमा कुर्रे को पदस्थ किया है।मनोरमा कुर्रे के अच्छे कार्यों को देखते हुए विभाग ने इनका पदोन्नति किया है।थाना प्रभारी कुर्रे ने पदभार ग्रहण कर मोर्चा संभाल ली है।इस समय कोरोना से लड़ाई में देश संकट के दौर से गुजर रहा है।कोरोना से लड़ने में पुलिस प्रशासन की महती भूमिका है।धरमजयगढ़ का क्षेत्र नदी नालों एवँ जंगलों से घिरा हुआ है।जहाँ शासन के निर्देशों का पालन करवाना बहुत ही कठिन काम है।लेकिन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सभी मोर्चों पर मुस्तैद नजर आ रही हैं।