Home देश लॉकडाउन पार्ट-2, पीएम मोदी के संबोधन से पहले लग रहे ये कयास...

लॉकडाउन पार्ट-2, पीएम मोदी के संबोधन से पहले लग रहे ये कयास … कल सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन … लॉकडाउन को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

86
0

कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में 21 दिनों का लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ही सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे, जिसमें वह लॉकडाउन को लेकर बात कर सकते हैं। इसे लेकर अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री अपने संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करेंगे। अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो उसमें किस तरह के बदलाव हो सकते हैं। ADS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, उसी के बाद संकेत मिलने लगे थे कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. इस बैठक के बाद कई राज्यों ने ऐसा कर भी दिया, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन पर फैसला प्रधानमंत्री को ही करना है। पहले लॉकडाउन से अलग होगा लॉकडाउन-2? इस प्रकार के संकेत दिए जा रहे हैं कि 15 अप्रैल से अगर दूसरा लॉकडाउन शुरू होता है, तो वह पहले लॉकडाउन से कुछ अलग होगा। इस बार सरकार कुछ क्षेत्रों को राहत दे सकती है, ताकि अर्थव्यवस्था और सामान्य जीवन पटरी पर चलता रहे । इनमें कुछ उद्योग, किसान और मजदूरों को राहत मिलना संभव है। दूसरे लॉकडाउन में इन क्षेत्रों में राहत संभव? बैसाखी के त्योहार के बाद फसल काटने की प्रक्रिया शुरू होगी, ऐसे में मजदूरों को कृषि गतिविधियों तक पहुंचाने के कुछ विशेष ट्रेन/बस चलाई जा सकती हैं. जब पहले लॉकडाउन का ऐलान हुआ था तब कई मजदूर कुछ राज्यों में फंस गए थे. – सरकार की ओर से अबतक कोरोना संकट के बीच एक बार राहत पैकेज का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिहाड़ी मजदूरों के लिए कुछ विशेष ऐलान हो सकते हैं. कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जरूरी सामानों के निर्माण से जुड़े कुछ और उद्योगों को छूट दी जा सकती है। हालांकि, यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। जान भी और जहान भी… कोरोना वायरस महामारी के संकट को लेकर जब प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब उन्होंने ‘जान है और जहान है’ की बात की थी। इसके जरिए लोगों को घर में रहने की अपील की थी, लेकिन बीते दिनों मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम की ओर से नया नारा दिया गया ‘जान भी और जहान भी’, जिसने संकेत दिए कि कुछ सेक्टरों में छूट संभव है. कई राज्यों ने सशर्त दी हैं राहत गौरतलब है कि कई राज्यों ने प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन होगा। लेकिन, यहां इस बार कुछ छूट दी जा रही हैं खासकर किसान मजदूरों के लिए। उत्तर प्रदेश में भी राज्य सरकार ने सड़क निर्माण के काम को शुरू करने को कह दिया है, जहां कम मजदूरों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here