Home समाचार जनपद सदस्य वीणा विश्वास ने pds दुकान में जाकर बांटे मास्क

जनपद सदस्य वीणा विश्वास ने pds दुकान में जाकर बांटे मास्क

56
0

 धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़।कोरोना ने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं भारत में भी आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छी पहल करते हुए देश में 21  दिन का लॉक डाउन घोषित किया है। जिससे कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी अगर सही तरीके से पालन हो। लॉक डाउन कि इस घड़ी में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो शासन अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है। वहीं मोदी ने सामाजिक संगठन-दानदाताओ एवँ पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आकर जरूरतमन्दों का सहयोग करने अपील कि है। जिससे अनेक संगठन, दानदाता जरूरतमन्दों की सेवा कर रहें हैं। वहीं जनपद पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र क्रमांक 11 से तीसरी बार जीतकर आई वीणा विश्वास ने अपने क्षेत्र दुर्गापुर, शाहपुर एवँ ओंगना में मास्क बांटे। और सभी से अपील की लॉक डाउन का पालन करें, घर में रहें, सुरक्षित रहें। वहीं जब भी किसी जरूरी काम से बाहर जाना पड़े तो लगा कर जाएँ। इस महामारी से लड़ने का एक मात्र उपाय है वह है सावधानी बरतना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here