Home समाचार घरघोड़ा थाने के प्रधान आरक्षक ने दिया जरूरतमंद को खून

घरघोड़ा थाने के प्रधान आरक्षक ने दिया जरूरतमंद को खून

52
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़
हमेशा लोगों के दिलों में नेगेटिव रोल अदा करने कि खबरों से नाता रखने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी की कार्यशैली आम जनता या फिर समाज में नकारात्मक नजरियों से जानी जाती रही है किंतु खाकी के अंदर कितना नरम दिल है उसे जानने की कोशिशों को नजरअंदाज किया जाता है कहते हैं ना कि नारियल ऊपर से जरूर कठोर होता है लेकिन अंदर से पूरी तरह नरम बस इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना के प्रधान आरक्षक मनोज मरावी ने मानवता का बेमिसाल परिचय दिया जिसमें घरघोड़ा सिविल अस्पताल में एक बीमार व्यक्ति को ब्लड की आवश्यकता थी और ब्लड ग्रुप नही मिलने की वजह से बाद में घरघोड़ा थाना को जानकारी दी गई और मरीज का ब्लड ग्रुप प्रधान आरक्षक मनोज मरावी के ब्लड ग्रुप से मैच हो गया जिस पर घरघोड़ा सिविल अस्पताल जाकर आरक्षक द्वारा एक यूनिट ब्लड डोनेट किया गया वहीं पुलिस विभाग की इस दरियादिली को देख लोग प्रसंसा करते नही थक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here