जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
भारत सरकार द्वारा पूरे देश में कोरोना वायरस से बचने 21 दिन का लाक डाऊन किया गया है। एवं संक्रमण से बचने अनेक उपाए किए जा रहे। वहीं लोगों को इस संक्रमण से बचने हमेशा साबुन से हाथ धोने एवं बाहर जाने पर मास्क लगाने कहा जा रहा है। लेकिन बहुत लोगों द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है। जिस पर आज एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक ने सख्ती बरतते हुए शहर में बिना मास्क लगाए बाहर न निकलने की हिदायत दी।
लाक डाउन के कारण अति आवश्यक वस्तुओं की दुकान प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक खुलती है किराना समान एवं सब्जी लेने वलों की सुबह भीड़ लग जाती है और लोग बिना मास्क लगाए सामग्री लेने आ जाते हैं। कई तो ऐसे हैं जो इस बहाने घूमने निकल पड़ते हैं। जिसे नायक ने गंभीरता से लेते हुए आज ऐसे लोगों को उठक बैठक करवाई एवं आगे सचेत रहने को कहा।