Home समाचार भोपालपटनम वनपरिक्षेत्र वन कर्मियों पर गोल्लागुडा के 4 ग्रामीणों साथ मारपीट मामले...

भोपालपटनम वनपरिक्षेत्र वन कर्मियों पर गोल्लागुडा के 4 ग्रामीणों साथ मारपीट मामले पर रिपोर्ट दर्ज

72
0

जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम।
बीजापुर-जिले के अंतिम छोर तहसील भोपालपटनम थाना का वन परिक्षेत्र ग्राम- गोल्लागुडा ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है जहां के इंला संतोष/पिता किस्तैय उम्र-20, गुग्गिल जितेंद्र/पिता-कन्हैया उम्र-30, इंला विजय/पिता-किस्तैय उम्र 37, चेतल अनिल/पिता-सत्यम उम्र 30 निवासी सभी हरिजन (दलित) जाति से है। घरेलू कार्य के लिए जंगल गए जगह से पकड़कर वन कष्टगार लाकर बेदम पिटाई की वनकर्मियों पर गंभीर आरोप लग रहा है। पूरा मामला क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गया जिसके बाद क्षेत्र 1 के जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी का बयान वन परिक्षेत्र भोपालपटनम के अंतर्गत आने वाली ग्राम गोल्लागुडा के 4 ग्रामीण घरेलू उपयोग के लिए बल्ली काटने जंगल गए हुए थे जिन्हें वन कर्मियों ने पकड़ कर बेरहमी से पिटाई की जिससे इंला संतोष एवं गुग्गिल जितेंद्र को गंभीर चोटे आई है हालांकि इस मामले की रिपोर्ट भोपालपटनम पुलिस थाने में की गई है कानून को हाथ में लेने वाले दोषी वन कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here