Home समाचार कटघोरा में अब इमरजेंसी सेवाएं भी बंद … कटघोरा में दूसरा पॉजिटिव...

कटघोरा में अब इमरजेंसी सेवाएं भी बंद … कटघोरा में दूसरा पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, इमरजेंसी सेवा भी की गई बंद

68
0

कोरबा- जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है जिले के कटघोरा मैं कोरोना का दूसरा केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है एहतियात के तौर पर प्रशासन ने पूरे कटघोरा क्षेत्र में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगा दिया है साथ ही पूरी इमरजेंसी सेवा भी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है मेडिकल राशन दुकान पेट्रोल पंप सहित अन्य संसाधनों को भी बंद कर दिया गया है। आगामी आदेश तक यहां पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया गया है चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है और प्रशासन ने क्षेत्र के आम लोगों को साफ चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर घर से बाहर ना निकले आम लोगों के इमरजेंसी सेवा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है कटघोरा में दूसरा केस सामने आने के बाद पूरे महक में हड़कंप मच गया है और एहतियात के तौर पर प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि किसी भी कीमत पर लोग घरों से बाहर ना निकले यदि प्रशासन की चेतावनी के बाद भी यदि कोई घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here