धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकड़ाउन जारी है। कोरोना से लड़ने में पुलिस, डाक्टर और सफाई कर्मी इसमें बड़ा योगदान दे रहे हैं।लॉक डाउन से कोई भूखा न रहे इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों तक राशन मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में तमाम स्वयंसेवी संगठन पत्रकार और अन्य लोग भी अपने-अपने स्तर से इस महामारी से निपटने के लिए जनता का सहयोग कर रहे हैं। रायगढ जिले के सारंगढ,लैलूंगा,खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपने अपने क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों का खास ध्यान रख रहे है तथा शासन के योजना को भी आम जनता तक पहुचाने एड़ी चोटी ज़ोर लगा रहे हैं किंतु इन सबसे अलग धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवा ऊर्जावान विधायक लालजीत सिंह राठिया कुछ ज्यादा ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते नजर आ रहे हैं ना तो धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कही देखें जा रहे हैं और ना ही इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद को राहत देने घर से बाहर आ रहे हैं ऐसे में जाहिर सी बात है कि जब पुरा देश covid-19 से लड़ने हर सम्भव प्रयासरत देखें जा रहे हैं तो धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का ग़ायब होना कई सवालों को जन्म देता है।दूसरी बार जीतकर विधायक बने राठिया को राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।जिससे क्षेत्र की जनता की उम्मीद और बढ़ गई है अपने विधायक से लेकिन आम जनता उम्मीद से ज्यादा और कर भी क्या सकती है ।