धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में है।अपना भारत देश भी कोरोना से जंग लड़ रहा है।जिसके लिए भारत में 21 दिन का लॉक डाउन जारी किया गया है।जिसमें सभी तरह के काम काज बन्द पड़े हैं।और इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशान दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले हैं।शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है लेकिन कई परिवारों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।ऐसे ही कुछ परिवार हैं जिनका राशन कार्ड नही है।या चावल तो मिला लेकिन अन्य सामग्री का व्यवस्था नहीं है।ऐसे जरूरतमंद परिवारों को नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश चैनानी, आशीष विश्ववास,पार्षद विजय यादव,स्टाम्प बेंडर संजीव मण्डल,मुकेश हलदार,संजय सरकार,सन्तोष विशी ने उनके घरों में जाकर चावल,दाल,सोयाबीन,हरी सब्जियां दी।इन्होंने वार्ड क्रमांक15,14,13,6,5,4,8,2 के जरूरतमन्दों को जरूरी सामान देकर मानवता का परिचय दिया।संकट की इस घडी में अनेक संगठन एवँ समाजसेवी लोग जरूरतमन्दों का सहयोग कर रहें हैं।जो सरहनीय कार्य है।