Home समाचार बीस लाख रूपये का अवैध शराब जप्त… आरोपी ट्रक चालक फरार…

बीस लाख रूपये का अवैध शराब जप्त… आरोपी ट्रक चालक फरार…

66
0

जोहार छत्तीसगढ़ – बलौदाबाजार।
बलौदाबाजार के नए एस पी प्रशांत ठाकुर आये एक्शन में जिले में अवैध शराब पर कि जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही। आबकारी एक्ट का प्रदेश कि सबसे बड़ी कार्यवाही… लगभग 20 लाख रूपये का अवैध शराब किया गया जप्त, मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक में भर जा रहा था। 500 पेटी गोवा शराब 03 अप्रैल को भी बलौदाबाजार पुलिस ने पकड़ी थी 3.50 लाख रूपये की 80 पेटी म.प्र. की शराब।बलौदाबाजार जिले के नए एसपी प्रशांत ठाकुर ने 25 मार्च को पदभार ग्रहण करते ही जिले में अवैध शराब पर नकेल कसना शुरू कर दिया था। एसपी के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध कार्यों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कि जा रही है। रविवार को दोपहर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि अवैध शराब का बड़ा खेप जाने वाला है। इस पर एसपी ने पॉइंट लगाया और मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक क्रमांक MP 07 HB 3828 में 500 पेटी गोवा अग्रेंजी शराब पकड़ा है। एसपी द्वारा पिछले एक सप्ताह से लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके कारण डंप की गई इस अवैध शराब को अंदरूनी एवं जंगल के रास्ते दूसरे जगह शिफ्ट करने की सूचना मिली थी। कि सूचना पर श्रीमती निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं के.बी. द्विवेदी एस डी ओ पी भाटापारा के मार्गदर्शन पर सुहेला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया गया था। जिस पर प्रभारी ने अपने टीम के साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। थाना सुहेला पुलिस द्वारा सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर इस क्षेत्र से आने जाने वाले सभी रास्तों एवं अंदरूनी मार्गों पर निगाह रखी जा रही थी। जिसमें आरोपी ट्रक चालक द्वारा मोहरा रोड हिरमी ट्रक यार्ड के पास पकड़े जाने के डर से माल सहित ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जिसमें रविवार को ग्राम हिरमी में ट्रक यार्ड के पास से अवैध शराब से भरी गाड़ी को सुहेला थाना प्रभारी के द्वारा पकड़ा गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही है।साथ ही लॉक डाउन में लगी टीम को भी सूचित किया गया है, लेकिन ड्राइवर का पता नही चल पाया है। पुलिस द्वारा सिविल टीम लगाकर भी पतासाजी की जा रही है। वहीं ट्रक से गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। जिससे आरोपी की जल्द पकड़ाने की उम्मीद है। जप्त की गई 500 पेटी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश की है। जिसकी कीमत प्रिंट रेट पर करीब 20 लाख रुपये है। सुहेला पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि 03 अप्रैल को भी थाना पलारी में 80 पेटी अवैध शराब पकड़ा था। जो कि मध्यप्रदेश की ही थी जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपये है। बलौदाबाजार पुलिस ने पिछले 8 दिनों में अब तक (1) थाना सिमगा के ग्राम रिंगनी से 6480 एम एल गोवा शराब, (2) थाना गिघौरी ने 6 लीटर महुआ शराब (3) थाना पलारी के ग्राम नवागांव से 3 लीटर महुआ शराब (4) थाना बिलाईगढ़ ने 2 लीटर महुआ शराब (5) थाना सरसींवा के ग्राम चारभाठा से 3 लीटर महुआ शराब, (6) थाना सलिह के ग्राम बेलारी से 3 लीटर महुआ शराब (7) थाना कसडोल के ग्राम मरदा से 2 लीटर महुआ शराब (8) थाना कसडोल के ग्राम जुड़ा से 1.5 लीटर महुआ शराब (9) थाना कसडोल के ग्राम लवन से 2 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम लवन से ही 2 लीटर महुआ शराब जप्त कर सभी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here