Home समाचार डॉ हेमन्त राठिया दे रहें हैं मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा

डॉ हेमन्त राठिया दे रहें हैं मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा

61
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।आज पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है।कोरोना के इस कहर से पूरा विश्व प्रभावित है।लॉक डाउन के कारण मानव जीवन पर कई तरह के संकट के बादल छा रहा है।शासन इससे निपटने अनेक कदम उठा रही है।वहीं सामाजिक संगठनों एवँ दानदाताओं द्वारा भी जरूरतमन्दों को अनेक प्रकार से सहयोग किया जा रहा है।इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया वह है धरमजयगढ़ क्षेत्र के चिकित्सा जगत में नाम कमा चुके डॉ हेमन्त राठिया का जो कोरोना वायरस से संकट की इस घडी में निःशुल्क चिकित्सा सेवा दे रहें हैं।डॉ राठिया पूर्व में सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में पदस्थ थे।वर्तमान में वे निजी चिकित्सक के रूप में मरीजों का इलाज करते हैं।जब से कोरोना का संकट आया है तब सेअपनी क्लिनिक में आ रहे किसी भी तरह के मरीजों का डॉ राठिया निःशुल्क उपचार कर रहें हैं।अभी की वर्तमान स्थिति में चिकित्सा से जुड़े सभी लोग देवदूत बन कर काम कर रहे हैं लेकिन डॉ राठिया द्वारा निःशुल्क उपचार करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।क्षेत्र के सैकड़ों लोग इनके उपचार का लाभ ले रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here