Home समाचार शराब पीने से युवक कि हुई संदिग्ध मौत… डॉक्टर एस एस भगत...

शराब पीने से युवक कि हुई संदिग्ध मौत… डॉक्टर एस एस भगत ने खुले आसमान के नीचे किया पोस्टमार्टम …

64
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।  नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 में आज उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब गांव के सुरित राम बैगा जाति मझवार उम्र लगभग 30 ने शराब को नशे में गिरकर सो गया था। इस पूरे मामले में तब एक नया मोड़ आ गया जब प्रेस को ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुरित बैगा का पोस्टमार्टम धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल के डॉक्टर एस. एस. भगत द्वारा खुले आसमान के नीचे  पोस्ट मार्टम किया गया। इस पूरी घटना में ग्रामीणों ने बताया कि सुरित राम बैगा पिता ठण्डाराम बैगा आदतन शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। जो लॉकडाउन के दरम्यान 5 अप्रैल को हमेशा की तरह घर से शराब पीने निकला था। और जब काफी रात तक घर नहीं लौटा तो आस पास उसे ढूंढ़ने उसके परिजन गये थे। लेकिन सुरित का कोई अता पता नहीं चला तो ऐसे में थकहारकर परिजन वापस घर लौट आए। इसके बाद जब सुबह हुई तो सुरित मझवार के पास पड़ोस के लोगों ने देखा कि सुरित अपने घर के बाहर सोया हुआ है। तब उसे जगाने की कोशिश किया किन्तु अपनी अंतिम सांस गिन रहे सुरित को जैसे ही घर के भीतर कमरे में ले जाया गया। उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद ने धरमजयगढ़ थाने में दी जिसके पश्चात स्थानीय डॉक्टर घटना स्थल पर पहुँचकर खुले आसमान के नीचे मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया।

घटना नगरीय क्षेत्र का फिर क्यों किया गया खुले आसमान में पोस्टमार्टम? शासन द्वारा पीएम करने का एक निर्धारित समय नियम लागू किया गया है। पीएम अस्पताल में ही लाश को लाकर किया जाता है। और अगर किसी विषम परिस्थिति में डॉक्टर अनुमति लेकर घटना स्थल में जाकर पीएम करते हैं लेकिन अस्पताल से चंद किलोमीटर की दुरी पर हुई घटना में मृतक को अस्पताल न लाकर घटना स्थल पर ही पीएम करना कई सवाल को जन्म दे रहा है। सिविल अस्पताल से डॉक्टर शाम 4.20 बजे के आसपास पीएम करने के लिए घटना स्थल के लिए रवाना होते है। एक आरक्षक, स्वीपर और डॉक्टर और अस्पताल से 5-6 किलोमीटर जाते हैं और 5 बजे तक पीएम भी पूरा हो जाता है। अब सोचने वाली बात है कि डॉक्टर द्वारा इतनी जल्दी कैसे पीएम किया गया होगा?
क्या शराब पीने से हुई मौत सस्पेन्स बरकरार?
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है, कि मृतक की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। और शराब का आदि होने के कारण नाते, रिस्तेदार भी मृतक से ज्यादा लगाव नही रखते थे। ऐसे में मृतक सुरित मझवार की मौत वाकई अधिक शराब पीने के कारण हुई है या फिर कोई अन्य कारण है? इस विषय की जांच धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा कि जा रही है। जिसके बाद ही घटना से पर्दा उठ सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here