घरघोड़ा । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन कर पूरे देश भर में लागू किया गया है वही घरघोडा मे नियम उल्लघंन करने वालो पर घरघोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है घरघोडा मे सुबह से जय स्तम्भ चौक आसपास पुलिस का जमावड़ा देखने को मिलता है पुलिस असमाजिक लोगो घुमने फिरने वालो पर भी कार्यवाही कर रही है वही कोरोना के खतरे के मद्देनजर लागातार तीसरे दिन से को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस कार्रवाई को और भी तेज करने का निर्देश दिया गया है। वही घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो के खिलाफ .लगभग 55 से 60 लोगो पर कार्रवाई की गई है। वही आज घरघोड़ा सुबह से ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त नज़र आई घरघोड़ा जयस्तम्भ चौक स्वयं धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक और घरघोड़ा थाना प्रभारी कृष्ण कांत सिह लोगो के उपर कार्यवाही करते नज़र दिखे। घरघोड़ा थाना प्रभारी सिह ने बताया कि लॉक डाउन के बीच आदेश ना मानने वालों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और लोगो से अपील है घरों मे रह कर लाकडाउन का नियम का पालन करे वही कुछ लोगों ने नियम तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने भी इन लोगों को जमकर सबक सिखाया है और घरघोडा मे इसी तरह लागातार कार्यवाही किया जाएगा।