Home समाचार होम आइसोलेट व्यक्ति की जांच के लिए गया चिरायु टीम के...

होम आइसोलेट व्यक्ति की जांच के लिए गया चिरायु टीम के साथ अभद्र व्यवहार …जांच टीम पहुँची थाना, हुआ लिखित शिकायत

54
0

कोरिया:- प्रशासन दूसरे राज्यों और विदेशों से आए लोगों को होम क्वारटीन होने का निर्देश दिया है। होम क्वारटीन में जांच के लिए पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम से बदसलूकी की। साथ ही डॉक्टर और कर्मचारियों को अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया, और जांच में सहयोग नहीं किया। व्यक्ति की इन हरकतों की शिकायत चिरायु टीम ने थाने में की है। बता दें, बाहर से आने वाले लोगों पर प्रशासन नजर बनाए हुई है। वहीं सभी लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारटीन किया जा रहा है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम घर-घर जाकर व्यक्तियों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here