जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
एक तरफ कोरोना जैसी महामारी का ख़ौफ औऱ प्रकोप दोनों से देश विकट परिस्थितियों के बीच खड़ा है औऱ लॉकडाउन की वजह से प्रत्येक इंसान अपने अपने घर में बन्दियों की तरह क़ैद हैं जिसे लेकर प्रसासन मोहल्ले मोहल्ले जाकर राशन कार्डधारियों एवम जरूरतमंद लोगों को राशन बाँट रही है तो दूसरी तरफ धरमजयगढ़ विकासखंड से लगे ग्राम पंचायत ओंगना में कार्डधारकों से राशन का ज्यादा रुपये वसूल रहे हैं ऐसे समय मे भी महिला समूह की महिलाएं कार्डधारी से शक्कर के नाम पर 20 रुपये औऱ मिट्टीतेल का सीधे सीधे 40 रुपये हितग्राहियों से ले रहे हैं जबकि शासन ने गरीब परिवार के लोगों के लिए शक्कर 17 रुपये प्रतिकिलो तथा मिट्टीतेल 38 रुपये लीटर है ऐसे में ओंगना पंचायत के ग्रामीणों में जमकर नाराजगी व्याप्त है।हालांकि इस बात की खबर रिपोटिंग तक स्थानीय प्रशासन को नहीं थीं।