Home समाचार हिंदू सेना कोरिया ने घर घर जाकर पहुंचाया खाने की ...

हिंदू सेना कोरिया ने घर घर जाकर पहुंचाया खाने की सामग्री

22
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। हिंदू सेना छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोरिया जिला में कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच धारा 144 जहां एक तरफ लागू है और राज्य को संक्रमित बीमारियों से बचाने के लिए जहां शासन प्रशासन पूरी ताकत लगा दिया है ताकि राज्य इस खतरनाक प्राण घातक बीमारी से बच सकें वही कोरिया जिला में धारा 144 और लॉक डाउन होने की स्थिति में मजदूर और असहाय वर्ग जोकि डेली कमाते थे और खाते थे उनके सामने बड़ी समस्या आ गई है ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्तियों को खाने की सामग्री की किल्लत हो गई ऐसे में हिंदू सेना कोरिया जिला के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर मदद करने के लिए बीड़ा उठाया इस क्रम में हिंदू सेना की महिला विंग प्रदेश महामंत्री भारती सिंह और प्रदेश सचिव संजू रवि नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष राजेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में 5 किलो चावल दाल आलू प्याज मसाला तेल साबुन सर्फ अचार मिर्चा सोयाबीन बरी आदि सामानों का पैकेट बनाकर हिंदू सेना के पदाधिकारियों के द्वारा घर घर जाकर मदद किया जा रहा है हिंदू सेना जहां एक तरफ सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने आप को समर्पित किया है वहीं दूसरी ओर सामाजिक दायित्व और मानव धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध भी है ऐसे में हिंदू सेना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर हिंदू सेना का गठन हुआ है ऐसे क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों के बीच जाकर जिनको वास्तविक जरूरत है ऐसे लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है साथ ही ऐसे गरीब परिवार से भी संपर्क कर रहे हैं जोकि मेडिकल सुविधा से वंचित हैं इस आपातकालीन समय में हिंदू सेना जिले के पदाधिकारियों में नगर अध्यक्ष सुनैना खटीक ज्योति सिंह अनिल साहू सूरज देवांगन संतोष देवांगन आकाश राजेश के साथ में छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम भारती सिंह संजू रवि सभी की कार्य काफी सराहनीय रहा है हिंदू सेना समाचार के माध्यम से जिले के और जहां जहां हिंदू सेना टीम गठित हुई है किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होती है तो वह हिंदू सेना के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं यथाशक्ति सभी प्रकार की मदद किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here