धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के चपेट में है।अपना भारत देश भी कोरोना से जंग लड़ रहा है।इससे लड़ाई करने का सही तरीका संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें।जिसके लिए भारत में 21 दिन का लॉक डाउन जारी किया गया है।जिसमें सभी तरह के काम काज बन्द पड़े हैं।और इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशान दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले हैं।शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है लेकिन कई परिवारों तक इसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।ऐसे ही कुछ परिवार हैं धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 में जिनका इस लॉक डाउन में बुरा हाल उनको खाने के लाले पड़ गए हैं।उन्होंने अपनी व्यथा अपने पार्षद को बताई जिस पर पार्षद ने नगर पँचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष से सम्पर्क किया जहाँ से उनकी मदद करने निराशा हाथ लगी।जैसे ही इस बात की जानकारी वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पार्षद अजय राठिया को हुई।तुरन्त इस गम्भीर संकट में उन जरूरतमन्दों को चावल,दाल,आलू,तेल आदि जरूरी सामान देकर मानवता का परिचय दिया।खाने के सामान पाकर उनके चेहरे खिल उठे।वहीं सभी ने अजय को दिल से आभार व्यक्त किया।