Home समाचार कोरोना की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग धरमजयगढ़ मजबूत खड़ी

कोरोना की इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग धरमजयगढ़ मजबूत खड़ी

85
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।महामारी का विकराल रूप धारण कर पूरे विश्व में विचरण कर रही कोरोना को हराने जनता को जागरूक होकर शासन के आदेशों का पालन करना होगा।भारत में 21 दिन के लॉक डाउन से कोरोना के बढ़ती गति को धीमा किया गया है।लेकिन इसे समाप्त करने के लिए देशवासियो को चाहिए कि शासन के निर्देशों के साथ साथ खुद को भी समझदारी बरतनी होगी।कोरोना के इस गति को रोकने में आम जनता के साथ साथ पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का बड़ा योगदान है।बात करें धरमजयगढ़ स्वास्थ विभाग की तो इनका कार्य सराहनीय है।जहाँ शासन के ज्यादातर कार्यालय बन्द है वहीं स्वास्थ विभाग के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।पहाड़ों जंगलों से घिरा धरमजयगढ़ क्षेत्र स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।इस कोरोना वायरस से बचने अलग अलग क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को होम आइसोलेट किया गया है जिन पर निगरानी की जिम्मेदारी स्वास्थ विभाग को है वहीं बाहर से आवाजाही कर रहे लोंगों का स्वास्थ्य परिक्षण करने की भी जिम्मेदारी इनकी है।जिसे स्वास्थ्य विभाग बखूबी निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here