जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ से प्रकाशित होने वाले दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ एवं मोबाइल में तेजी से बढ़ते समाचार नेटवर्क जोहार छत्तीसगढ़ पोर्टेल न्यूज़ के चीफ़ एडीटर नारायण बाईन एवं उनकी टीम ने धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक से खास मुलाकात कर स्थानीय जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क दिये। वही एसडीओपी नायक से नगर तथा आसपास के लगे गांव को किस तरह इस संकट से मुक्ति मिले और इसके रोकथाम को लेकर विचार विमर्श भी किये यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि जोहार छत्तीसगढ़ के सम्पादक एवम टीम धरमजयगढ़ प्रसासन के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्य से भगाय गए मजदूरों की जानकारी औऱ प्रसासन द्वारा किये जा रहे समस्त कोशिशों को आम लोगों तक पहुचाने पूरी तरह प्रयासरत हैं।देश में लगे लॉकडाउन को आज 15 दिन से अधिक हो चुका है लेकिन अभी भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है साथ ही लोगों की सुरक्षा और इस गम्भीर परिस्थितियों में स्वास्थ्य, पुलिस औऱ सफ़ाई कर्मचारियों की अथक परिश्रम को लेकर सभी जगह सराहना की जा रही है।ऐसे में जोहार छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा इन लोगो को मास्क देकर अपने आप को सजग और सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही हैं।