जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
आम आदमी को दिक्कत ना हो इसलिए प्रसासन की मौजूदगी में जरूरत की दुकानों के लिए सुबह 5 बजे से 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।ताकि लोगों को दिनचर्या का सामान उपलब्ध हो सके,लेकिन देश में कुछ ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो ”चमड़ी जाय पर दमड़ी ना जाय”की तर्ज को जीवन का उद्देश्य बना लिये हैं।जिसमें कापू तहसीलदार ने एक बड़ी कार्रवाई की है ।मामला है कापू तहसील का जिसमें धरमजयगढ़ कापू के जूता चप्पल व्यपारी विनोद गुप्ता लॉकडाउन के दौरान प्रसासन के निर्धारित समय से अधिक देर तक दुकान खोलकर व्यपार करते पाए गये जिसे लेकर आज सुबह जूता चप्पल के व्यापारी विनोद गुप्ता की दुकान कापू तहसीलदार फागुलाल सिदार ने सील करते हुए आदिवासी बहुल इलाका कापू में बड़ी कार्यवाही की हैं।