पत्थलगांव । जहां एक और पूरा देश लाकडाउन कर वैश्विक महामारी कोरना वायरस पर विजय पाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है वहीं दूसरी ओर इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए तरह-तरह के प्रयास सामाजिक संस्थाएं कर रही हैं। जिसके लिए लगातार सामाजिक संस्थाएं जिनमें अग्रवाल सभा पत्थलगांव गरीबों को अनाज का पैकेट बनाकर वितरित कर रही है ।आज पत्थलगांव के प्रवीण गर्ग द्वारा अपने बेटी काशवी गर्ग के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आज जिले में कोविंड 19 राहत फंड के लिए पत्थलगांव एसडीएम को 51000 का चेक सौंपा गया । इस चेक को प्राप्त करते हुए पत्थलगांव एसडीएम दशरथ राजपूत में कहा कि प्रवीण गर्ग द्वारा अपनी बिटिया का जन्मदिन इस तरह मनाना निसंदेह ही सेवा भावना झलकती है। इससे पूरे देश में इस महामारी के लिए सहयोग की बातों का संदेश पहुंचेगा । वही इस को रोना वायरस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगा । काशवी गर्ग के पिता प्रवीण गर्ग ने कहा कि आज मेरी बिटिया का 12 वां जन्मदिन है जिस पर मेरी बेटी ने कोरना वायरस से देश में हो रही मौतें एवं समस्याओं को समाचार पत्रों में टीवी के माध्यम से देखा जिसके बाद मेरी बिटिया ने जन्मदिन कोरोना वायरस पीड़ितों को सौंपने के लिए धनराशि देने का आग्रह किया। जिस पर मैं बिटिया की भावनाओं का समझते हुए 51000 की राशि पत्थलगांव एसडीएम को चेक के माध्यम से सौंपा।