Home समाचार वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में नगर पंचायत धरमजयगढ़ की भूमिका...

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में नगर पंचायत धरमजयगढ़ की भूमिका नाकाफी: टीकाराम पटेल … सब्जी अनाज बांटना ‌सराहनीय, लेकिन वायरस से बचने का उपाय नही

49
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोविड-19 कोरोनावायरस के कहर से विश्व का हर देश आज प्रभावित है। और यह बेसिक महामारी का कारण बनते जा रहा है। अब इससे हमारा देश और हमारा प्रदेश भी अछूता नहीं रहा गया। धरमजयगढ़ से मात्र 70 किलोमीटर दूर कोरबा में इस वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर की पुष्टि हुई है। ऐसी स्थिति में इसके बचाव को लेकर धरमजयगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में सभी सरकारी अमला कार्य कर रही है।बाहर से आने वाले व्यक्तयों का पहचान कर चौदह दिनों तक अकेले कमरे में रहने की सलाह दी जा रही है। वही अनुविभागीय अधिकारी की अपील पर स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर बाहर से आने वाले मजदूरों को यहां रोक कर खाना पानी का व्यवस्था कर रहे है। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत धर्मजयगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्य नाली सफाई की बात हो, मास्क के वितरण का बात हो या फिर दवाई छिड़काव का बात हो वहां पर यह बिल्कुल नाकाफी महसूस हो रहा है। नगर में कई स्थानों पर पानी व्यर्थ बह रहा है और नालियां बजबजा रही हैं। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत को चाहिए कि नालियों की सफाई करें और उन पंपों को निर्धारित समय में चालू बंद करें। पूरे नगर के सभी 15 वार्ड के हर मोहल्ले में वायरस रोधी कोई दवाई का छिड़काव भी करने की आवश्यकता है। कई स्वयंसेवी संस्था लोगों को भोजन करा रही है। वहीं कई जनप्रतिनिधि आगे आकर अनाज और सब्जियों का वितरण कर रहे हैं। यह सराहनीय कार्य है लेकिन आने वाले समय को देखते हुए यह भयानक वायरस को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं है। नगर पंचायत को चाहिए कि सभी वार्डों के लिए एक दो स्प्रेयर मशीन लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि पूरा घर सेंनेटाइज हो सके। फागिंग मशीन से भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा सकता है। इन विषयों में कुछ बात करने के लिए पार्षद फोन लगातें हैं तो अधिकारी फोन रिसीव करने से भी परहेज कर रहे हैं। ऐसे समय में पीआईसी का आपात कालीन बैठक कर ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here