जोहार छत्तीसगढ़, संवाददाता- संजय सारथी धरमजयगढ़/बाकारुमा। झारखंड-बिहार राज्य से बिलासपुर, रायपुर की निजी कंपनियों में काम करने आये मजदूर लॉक डाउन की वजह से अपने-अपने घर हो रहे थे रवाना जिनको रायगढ़ जिले के अंतिम छोर रैरुमा चौकी में आज सुबह लॉकडाउन की वजह से चलती हुई चेकिंग के दौरान रोका गया। रोके गए 2 ट्रको में लगभग 72 मजदूर सवार थे वही शाम तक दुररस्त मजदूरों के आवागमन से यह संख्या बढ़कर लगभग 198 तक पहुँच गयी जिसमे पुरुष,महिला, बच्चे व बुजुर्ग शामिल है। सभी मजदूरों को रात्रि लगभग 9:30 बजे बाकारुमा हायर सेकंडरी स्कूल में इकट्ठा कर धरमजयगढ़ एस.डी.एम. नंद कुमार चौबे, धरमजयगढ़ जनपद सीईओ आज्ञामणि पटेल एवं धरमजयगढ़ नयाब तहसीलदार बाज़ की उपस्थिति में डॉक्टरी परीक्षण करवाया जा रहा है। जोहार छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा धरमजयगढ़ एस .डी.एम. से इस विषय में पूछे जाने पर कि सभी मजदूरों को उनके घर भेजा जाएगा या उन्हें यही रखा जाएगा तब एस.डी.एम. ने बताया कि डॉक्टरी परीक्षण के बाद भी सभी मजदूरों को यही रखा जाएगा व उनके खानपान की ऊचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।