Home समाचार इंसानियत का काफिला चलता रहे …अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रायगढ ने...

इंसानियत का काफिला चलता रहे …अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रायगढ ने शहर के 6 जरूरतमन्दों तक राशन पहुंचाया और 40 भूखे मजदूरों को भोजन भी करवाया …

120
0

रायगढ-जोहार छत्तीसगढ़। राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के पांचवे दिन भी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रायगढ के पत्रकार साथियों ने लॉक डाउन के बीच प्रतिदिन की तरह आज 29 मार्च 2020 को भी जरुरतमन्दों की सेवा की। इस अभियान की शुरुवात में समिति ने कल शाम फोन पर सहायता की मांग करने वाली दो छात्राओं को दोपहर 12 बजे राशन सामग्री (7 kg चांवल,तेल मसाला,हल्दी,सोया बड़ी,शक्कर,आलू,प्याज़)के अलावा बिस्किट के पैकेट्स और नगद दो सी रु की मदद पहुंचाई। गौरतलब हो कि कल शाम करीब पांच बजे राशन और पैसे खत्म होने के बाद समिति के सदस्यों से सहायता की मांग की थी।। वही बीते कल  रात करीब 9 बजे देवारपारा निवासी मुस्लिम मजदूर दम्पत्ति ने भी अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए दो टाइम से भोजन के अभाव में चाय पर गुजारा करने की बात बताई थी,आज दोपहर हम पत्रकार यथा संभव उनके घर पहुंच कर उन्हें भी उनकी जरुरत की सामग्री पहुंचाई।।दम्पत्ति ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि ,एक पखवाड़े पूर्व वो राजधानी दिल्ली से आकर रायगढ में कलकत्ता जाने के पूर्व रुके थे।। प.बंगाल निवासी इस मजदूर दम्पत्ति के हाथ में जैसे ही सहायता सामग्री
(राशन,तेल,नमक,साबुन,शक्कर,बिस्किट के पैकेट)मिला उनकी आंखें डबडबा आई,करीब दो दिनों से राशन खत्म होने की स्थिति में उनकी चिंताएं बढ़ने लगी थी।।

इधर दोपहर 2 बजे सहायता सामग्री पहुंचाकर निवृत हुए पत्रकार साथियों ने औरदा जाकर ग्रामीण की मांग पर उन्हें दवा पहुंचाई इस बीच भरी दोपहरी फुटपाथ में बैठे करीब 6 असहाय व्यक्तियों को सेनेटाइजर से हाँथ धुलवाकर उन्हें बिस्किट्स के पैकेट्स दिए।। तब तक शाम 4 बजे जानकारी मिली कि भिलाई जामुल से बिहार,उ प्र जाने के लिए तीन दिन से पैदल निकले और राउरकेला,झारसुगड़ा से खरसिया तथा शक्ति के लिए दो दिन से पैदल चले 15 मजदूर छाता मुड़ा चौक पहुंचे हैं।। उनमे से कई मजदूरों की हालत भूख, प्यास और निरन्तर पैदल चलने की वजह से हुई थकान के कारण पस्त हो चुकी थी। मजदूरों को इस हालत में देखकर jci सदस्य एवं समाजसेवी प्रदीप श्रृंगी सहित अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौबे ने उन सबको ट्रांसपोर्ट नगर रैन बसेरा चलने को कहा,जहां उन्हें साबुन देकर हाँथ पैर धुलवाए ।। फिर हमें सूचना देकर 45 मजदूरों की सहायता करने को कहा। थोड़ी ही देरी में 45 व्यक्तियों के लिए बिस्किट के पैकेट्स साबुन और राशन(चांवल,नमक,मसाला मिर्च,हल्दी खाने का तेल)और आलू-प्याज के पैकेट्स लेकर पत्रकार साथी वहां पहुंच गए।  जहां उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर राशन का वितरण किया,इस दौरान हमे सूचना मिली कि fci गोदाम के पास एक विधवा महिला अपने दो बच्चों के साथ सुबह से भूखी है उसके पास राशन और पैसे दोनो खत्म हो गए है। हम उस महिला तक पहुंचे उसे भी एक सप्ताह की राशन सामग्री दी,साथ  कल वापस आकर अन्य सामग्री सहित नगद सहायता देने का आश्वासन दिया।। इस तरह पूरे दिन सेवा के क्रम में *मेरे(नितिन सिन्हा) के अलावा जिलाध्यक्ष नवरतन शर्मा,अभिषेक शर्मा,मनीष सिंह,संदीप ननकानी,सौरभ अग्रवाल,राम नरायण राकेश आदि पत्रकार साथी लगे रहे।।* 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here