Home समाचार अवैध तरीके से शराब बेचते 2 को धरमजयगढ़ पुलिस ने किया...

अवैध तरीके से शराब बेचते 2 को धरमजयगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

50
0

जोहार छत्तीसगढ़, धरमजयगढ़। देश में लॉकडाउन का आज पाँचवा दिन हैं। कठिन परिस्थितियों से गुजरने वालों में क्या आम आदमी औऱ क्या खास इंसान सभी वर्ग के लोग इस भीषण महामारी के संकट से बचने हरसम्भव कोशिश में लगे हैं। किंतु ऐसे हालातों में भी धरमजयगढ़ नगर में समाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले लोग नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में धरमजयगढ़ पुलिस ने नगर के दो लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिसमें स्थानीय पुलिस को रोड पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पिंकेश महंत पिता आरतीदास महंत, उम्र 41 वर्ष निवासी निचेपारा द्वारा कापू रोड स्थित बांसजोर के पास बने प्रतीक्षालय में अवैध तरीके से शराब बिक्री कर रहा है ऐसे में धरमजयगढ़ पुलिस ने पिंकेश महंत के पास से 2 बोतल 750 एम एल रॉयल स्टेग, 6पाँव 180 एम एल ऑफिसर चॉइस ब्लू शराब कुल मिलाकर 2.940 लीटर जिसकी कीमत 2480 रुपये है जिसे धरमजयगढ़ पुलिस में मुंशी श्यामलाल पैंकरा ने आरोपी पिंकेश महंत से बरामद किया और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 46/20 की धारा 34,(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।वहीं दूसरी कार्यवाही में नगर के ऋषि अग्रवाल पिता महादेव प्रसाद अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी निचेपारा, धरमजयगढ़ भी मांड नदी पुल के पास अवैध शराब बिक्री करते पाया गया और इसके पास से 2 बोतल 750 एम एल रॉयल स्टैज अंग्रेजी व्हिस्की, 3 पाँव 180 एम एल पार्टी स्पेशल अंग्रेजी व्हिस्की, 2 पाँव ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी व्हिस्की, 1 पाँव व्हाईट एंड ब्लू अंग्रेजी व्हिस्की, 1 पाँव शेफ़ार्ड अंग्रेजी व्हिस्की, 1 पाँव ओल्ड मग रम, जुमला 2.940 लीटर जिसकी कीमत 2450 रुपये है जिसे धरमजयगढ़ पुलिस के मुंशी लक्ष्मी केवट ने पकड़ा वहीं आरोपी ऋषि अग्रवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 47/20 की धारा 34,(1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here