Home समाचार ग्राम पंचायत बंगरसुत के सरपंच ने बाटे मास्क

ग्राम पंचायत बंगरसुत के सरपंच ने बाटे मास्क

42
0

अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़। कुड़ेकेला। देश में फ़ैल रहे महामारी कोरोना वायरस को रोकने उस पर काबू पाने भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है, जिसके लिए देशभर की पुलिस, डॉक्टर सहिंत तमाम अधिकारी कर्मचारी यूँ कह लें पूरा सरकारी महकमा लगा हुआ है। लोगों को समझाईस दिया जा रहा है जागरूक करने का सफल प्रयास किया जा रहा है, वहीँ जगह-जगह मास्क व् सेनेटाइजर वितरण करने की ख़बरें भी आ रही है। इसी बीच धरमजयगढ़ के बंगरसुता गाँव से एक अच्छी खबर है, बंगरसुता ग्राम पंचायत के सरपंच लालन सिंह राठिया द्वारा गाँव के ग्रामीणों को घर-घर जाकर मास्क वितरण किया गया, साथ ही विशेष तौर पे लोगों को सावधानी बरतने समझाईस दिया गया। कोरोना को हराना है तो सम्पूर्ण लॉकडाउन में सहयोग बेहद जरुरी हैै। सभी मास्क का इस्तेमाल करें, घरों में रहें, खुद स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें, और पुरे परिवार गाँव को स्वस्थ, सुरक्षित रखें। ग्रामीणों से सरपंच ने कहा ऐसे विषम परिस्थिति में, भयंकर महामारी के समय लोगों का साथ देना, सहीं मायने में इंसानियत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here