Home समाचार झारखंड राज्य से बिलासपुर रायपुर की निजी कंपनियों में काम करने आये...

झारखंड राज्य से बिलासपुर रायपुर की निजी कंपनियों में काम करने आये मजदूर लॉकडाउन से घर हो रहे थे रवाना … लॉकडाउन की वजह से रैरुमा चौकी में चेकिंग के दौरान 2 ट्रक में लगभग 72 मजदूर रोके गए …

95
0

जोहार छत्तीसगढ़, संवाददाता- संजय सारथी।
धरमजयगढ़/बाकारुमा।
कोरोना वायरस से भारत तो क्या पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है। सरकार ने इससे बचने के लिए लॉकडाउन किया है जोकि 25 मार्च से पूरे देश मे जारी है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक व गुजरात से असम तक जो व्यक्ति जहाँ भी काम-धंधे के लिए गया है, वो वही रुका रह गया है परंतु लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है ऐसे में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी सरकार ने अनेक कदम उठाए है वही कई सामाजिक संस्थाओ ने भी आगे बढ़कर आमजनता का सहयोग किया है परंतु इसके विपरीत लॉकडाउन की सूचना पाते ही कुछ निजी कंपनियों ने दूसरे राज्यों से कमाने आये व अन्य सभी मजदूरों को अपने काम से निकाल दिया है व लॉकडाउन से आवागमन भी बाधित होने से दुररस्त मजदूरों को घर आने के लिए मीलों का सफर पैदल, या किसी की मदद से भूखे-प्यासे रहकर तय करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज 2 गाड़ियों में लगभग 72 मजदूरों को रायगढ़ जिले के अंतिम छोर बाकारुमा में रैरुमा चौकी बेरियर के पास चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी जे. कुजूर द्वारा रोका गया रोके गए सभी मजदूर झारखंड के निवासी है जोकि बिलासपुर, रायपुर काम करने आये थे अब लॉकडाउन से अपने घर की ओर जा रहे थे। जिसके पश्चात रैरुमा चौकी प्रभारी ने तत्काल अपने सक्षम अधिकारी धरमजयगढ़ एस.डी.ओ.पी सुशील नायक को इस बात की जानकारी भेजी जिसकी सूचना पाकर धरमजयगढ़ एस.डी.ओ.पी. मौके पर पहुँचे व सभी मजदूरों और नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी को साझा किया व उन्हें नियमित रूप से साफ़-सफाई व आपस में कुछ दूरी बनाये रखने की विशेष सलाह दी गयी। लॉकडाउन से संबंधित भी पूरी जानकारी बताई गई जिसपर उदाहरण देकर बताया गयी कि यदि आपको कोरोना वायरस हो व इसकी जानकारी आपको ना हो ऐसे में आप दूसरे राज्य जाते है या अपने परिवार आते है जिससे इस संक्रमण के बढ़ने का खतरा और बढ़ जाता है। मामले की जानकारी के लिए एस.डी.ओ.पी. से बात करने पर उन्होंने बताया कि रोके गए सभी मजदुरों का नाम, पता, मोबाइल नंबर व जिस कंपनी से यह सब काम करके आ रहे है यह सब जानकारी लिखित में लेकर रायगढ़ कलेक्टर व रायगढ़ एस.पी. को जानकारी प्रेषित की गयी है वहाँ से ऊचित दिशानिर्देश मिलने पर उन्हें  छोड़ने या रोकने की बात पर अमल किया जाएगा। ग्राम पंचायत चरखापारा सचिव, रैरुमा सचिव व जोहार छत्तीसगढ़ की टीम और क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 72 मजदुरों को हाथ धुलवाकर फल केला, सेव, मुर्रा मिक्सचर आदि का वितरण किया गया।

ReplyForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here