Home समाचार थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में गायत्री परिवार ने जरूरतमन्दों को...

थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में गायत्री परिवार ने जरूरतमन्दों को कराया भोजन … एसडीएम ने सामाजिक संगठनों से किया है आह्वान

93
0

भरत साहू, जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़। पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन जिससे सारे काम काज ठप्प हो गया है। कोरोना वायरस जो महामारी का रूप ले चुका है। उसके संक्रमण से बचने हेतु भीड़ भाड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। दुकानों के साथ साथ निर्माण कार्य या रोजगार देने वाले सभी काम बंद पड़े हैं। लॉक डाउन का सबसे ज्यादा प्रतिकूल असर मजदूर वर्ग के लोंगों पर हुआ है। जो प्रतिदिन काम कर शाम का भोजन व्यवस्था करते हैं। ऐसे लोंगों पर भुखमरी की स्थिति बन गई है।जिसे देखते हुए शासन अपने स्तर पर अनेक पहल की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ चौबे ने सामाजिक संगठनों से आह्वान किया था कि आगे आकर ऐसे जरूरतमदों की सहयोग करें। जिस पर आज गायत्री परिवार धरमजयगढ़ ने शहर में घूम-घूम कर जरूरतमन्दों को भोजन कराया। जेलपारा में नवनिर्मित छात्रावास में फंसे लगभग 50 मजदूरों को भी भोजन कराया। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अनिल अग्रवाल के उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन कराया जा रहा। गायत्री परिवार हमेशा जनहित में अनेक कार्य करती है लेकिन इस प्राकृतिक आपदा के समय इस तरह का सेवा भावना का कार्य प्रसंशनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here