Home समाचार निःशक्त जानो का राशन चुरा रहे यहाँ के सरपंच और कोटवार…विरोध...

निःशक्त जानो का राशन चुरा रहे यहाँ के सरपंच और कोटवार…विरोध करने पर महिला पत्रकार को उंगली दिखाकर दी धमकी

156
0

अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़ ।

कुड़ेकेला। धरमजयगढ़ कुड़ेकेला सरपंच संतराम राठिया व कोटवार मनोज महंत द्वारा निःशक्त जानो के लिए आए राशन वितरण में कई जा रही धांधली…. घर के 3 सदस्यों के लिए ढाई किलो चावल, आधा किलो आलू वितरण कर रजिस्टर में 5 किलो चावल, आधा किलो आलू, दाल और सोयाबीन बड़ी वितरण दर्शाया गया और हितग्राही से दबाव पूर्वक रजिस्टर में दस्तखत करवाया गया। जब इसकी जानकारी हरिभूमि संवाददाता अनिता गर्ग को हुई तो उनके द्वारा हितग्राही के थैले में देखा तो उसमें ना तो दाल था और ना ही सोयाबीन बड़ी बस थोड़ा सा चावल और आलू। फिर जब महिला पत्रकार अनिता गर्ग द्वारा पंचायत में जाकर इसका विरोध किया गया की आप ढाई किलो राशन देकर 5 किलो राशन देने का बात बोल रहे हो यह गलत है।अभी पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से संकट की घड़ी से गुजर रहा है और आपलोग पंचायत में बैठकर दिन दुखियो निःशक्त जानो का अनाज चुरा रहे हो और अपना जेब भरने में लगे हो, आप लोगो की बद्दुआ मत लीजिये। तो गांव के कोटवार मनोज महंत द्वारा उंगली दिखाकर बत्तमीजी से बात करते हुए धमकाया गया साथ ही सरपंच संतराम राठिया द्वारा महिला पत्रकार से बोला गया कि आपको जो करना है करो हम अपने इस्तर से निपट लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here