बीजापुर. बीजापुर की इस मार्केट की दृश्य को देखकर आपको तो जाहिर सी बात पता चल गई होगी या मावाली माता मार्केट नया बस स्टैंड के पीछे लगता था रोड से लगी सब्जी लगाने वाली सेड पूरी तरह खाली दिख रही है कारण कोरोनावायरस से सुरक्षित बीजापुर को रखने की सबकी जिम्मेदारी है वही नया निर्मित सब्जी सेड में कुछ दुकान लगाया गया जो 1 मीटर की दूरी पर बैठे दिख रहे थे व्यापारी सबसे बड़ी बात धारा.144 लगने के बाद यहां का माहौल बदलती दिख रही है एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के आला अधिकारी इन दिनों बीजापुर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक तहसीलदार सीएमओ नगरपालिका अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय तौर पर बीजापुर की गली रोड एवं इस मार्केट पर कड़ी नजर बनाए रखे हैं कही लोगों के जमावड़ा ना होएबकायदा दुकानों के सामने एक 1 मीटर दूर दूर की गोला बना है जिसमें दुकान आने वाले जरूरतमंद लोगों को खड़े होने की कडी दिशानिर्देश है यह मार्केट के दृश्य जो साप्ताहिक बाजार लगने की 1 दिन पूर्व की है जहां सुबह से शाम लोगों का जमावड़ा रहता था क्योंकि बीजापुर की आबादी और कर्मचारियों की भीड़ लगी रहती थी आज सिर्फ कुछ लोग ही नजर आए इसे साफ झलकता है कि लोग भी इस सक्रमण को समझने लगे हैं और अपने आप को सुरक्षित एवं परिवार के सुरक्षित के लिए ना जमावड़ा बिन काम के रोड में घूमते बाजार आते हुए नहीं दिख रहे हां कुछ व्यापारी अपने सामान इधर से उधर करने के दौरान तीन चार पांच खड़े हुए दिखे हमने कहा कि सुरक्षित रहने के लिए कम से कम दूरी बनाकर रखें उसके बाद से दूर दूर होकर काम करते हुए दिखे जितनी प्रशासन की जिम्मेदारी है उतना ही हमारा और आपका भी जनता कर्फ्यू और राज्य शासन केंद्र शासन के दिशा निर्देश जिला प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से शहर और गांव सभी लोग सुरक्षित रहे इसमें योगदान देना चाहिए। ताकि मॉनिटरिंग करने वाले सभी जिम्मेदार अधिकारियों की सहयोग हो सके।
जिस तरीके से बीजापुर और गांव में एक दिवसीय पूर्व गंगालूर के पीडिया में आंध्रा और महाराष्ट्र के मिर्ची तोड़ कर आने और 8 मजदूरों की मौत की खबर सोशल मीडिया मीडिया में फैली थी शरारत व्यक्ति के द्वारा दिया गया सूचनात्मक खबर थी। या खबर पूरी तरह गलत है इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा डाक्टर पुजारी ने अपनी टीम द्वारा निरीक्षण कर आने के पश्चात कही।