Home समाचार लॉक डाउन में दूसरे प्रदेश से आए मरीजों की रिपोर्टिंग करने गए...

लॉक डाउन में दूसरे प्रदेश से आए मरीजों की रिपोर्टिंग करने गए नवभारत के पत्रकार की पुलिस द्वारा लाठी से पिटाई ! कहा, गले मे लटके आई कार्ड दिखाने बाद भी पीटा

123
0

रायगढ़। पूरे देश भर में चल रहे लॉकडाउन के बीच रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यहां पर रिपोर्टिंग करने गए दैनिक समाचार पत्र नवभारत के पत्रकार को पुलिस ने लाठी से पीटा है। पत्रकार ने बताया कि वह गांव में कुछ लोग दूसरे स्टेट से आए थे। इसकी सूचना उसने उपसरपंच को दी थी और उसी की खबर को कवर करने के लिए वह पहुंचा था। घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित पत्रकार ने कहा कि यह घटना कल शाम करीब 7 बजे की है। तमनार क्षेत्र के मिलूपारा में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार वीरेंद्र साहू को खबर मिली कि कुछ लोग दिल्ली से यहां आए हुए हैं। जो पिछले 19 तारीख से यहां ठहरे हुए हैं। जिसकी सूचना उसने सुबह गांव के उप सरपंच को दी थी। उप सरपंच के कहने पर उन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखने को कहा गया। शाम को जांच के लिए मेडिकल टीम भी आने वाली थी। पत्रकार भी अपने वरिष्ठ के कहने पर खबर की रिपोर्टिंग करने के लिए वहां पहुंचा था। इतने में सादे वर्दी में कुछ पुलिस वाले वहां आए और लाठी चलाना शुरु कर दिया पत्रकार वीरेंद्र ने बताया कि उसने इस बाबत पुलिस वालों से कहा भी कि वह नवभारत प्रेस का पत्रकार है और खबर की रिपोर्टिंग करने वहां आया है, उसने उसके गले में आई कार्ड लगा रखा था कि से दिखाया भी। लेकिन पुलिस वालों ने उनकी एक न सुनी और उसके भी लाठी से पिटाई कर दी गई। आपको बता दें कि धारा 144 और लॉक डाउन के दौरान रिपोर्टिंग करने के पत्रकारों को छूट दी गई है रायगढ़ पुलिस में कोई कंफ्यूजन ना हो इसके लिए पत्रकारों को अपना आई कार्ड साथ रखने को कहा है। ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी पहचान की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here