Home समाचार आंगनबाड़ी में नवजात को छोड़ गई मां, तलाश कर रही पुलिस

आंगनबाड़ी में नवजात को छोड़ गई मां, तलाश कर रही पुलिस

46
0

कोरिया। कोरिया जिले में एक नवजात को बेरहम मां ने आंगनबाड़ी केंद्र के सामने डिब्बे में रख छोड़ गायब हो गई। सुबह सूचना मिलते ही गांव के सरपंच ने नवजात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। वही मामले की जानकारी मिलते ही चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम भी पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई है।
इस संबंध में मुरमा सरपंच उदय सिंह का कहना है कि बड़ी दुख की बात है कि एक दिन की बच्ची को लावारिस स्थिति में कोई छोड़ कर चला गया है, मेरी अपील है कि किसी को यदि उसकी माँ की जानकारी हो तो फौरन पुलिस को बताए।
वहीं, चाइल्ड हेल्प लाइन के गौरी शंकर सिंह ने बताया कि लावारिस बच्चे की जानकारी मिलते ही उनकी टीम जिला अस्पताल पहुंच गई है, इसकी जानकारी बाल संरक्षण अधिकारी को दी गई है अब आगे की कार्यवाही की जा रही
कोरिया जिले के मुरमा ग्राम पंचायत के बेशरझारिया आंगनबाड़ी केंद्र के सामने एक कागज के डिब्बे में नवजात को रख कर कोई चला गया, जिसके बाद जैसे ही खबर गांव में पहुंची सनसनी फैल गयी, लोगो ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच उदय  सिंह को दी। सरपंच उदय सिंह ने देखा कि बच्ची नवजात है और एक दिन की लग रही है उसे तत्काल जिला अस्पताल बैकुंठपुर लेकर आ गए, उन्होंने जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू में उसे एडमिट करवाया, जहां उसकी हालत एकदम ठीक बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here