Home समाचार थाना प्रभारी अनिल ने संभाला पदभार, लॉक डाउन को बना रहे सफल

थाना प्रभारी अनिल ने संभाला पदभार, लॉक डाउन को बना रहे सफल

45
0

धरमजयगढ़। जिला रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह ने जिले के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। उन्होंने थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को जूटमिल रायगढ़ एवँ छाल थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को प्रभारी धरमजयगढ़ की जिम्मेदारी सौपी है। नवीन पदस्थापना का पालन करते हुए अनिल अग्रवाल ने 21 मार्च को धरमजयगढ़ थाना में पदभार ग्रहण करते हुए कार्यभार संभाल लिया है। वर्तमान दिनों में नवपदस्थ थाना प्रभारी के ऊपर कोरोना को लेकर बड़ी जिम्मेदारी है। कोरोना वायरस को लेकर शासन ने लॉक डाउन के साथ साथ जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 लागू है। जिसे अग्रवाल ने गम्भीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ सफल बना रहे हैं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन एवँ सोमवार को भी शहर पूरी तरह बंद रहा। अपनी टीम के साथ मुस्तैद थाना प्रभारी अग्रवाल पुरे शहर में घूम घूम कर लोंगों को आगाह कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here